हाँ यही बिहार है
हाँ ये वही बिहार है
जहाँ माँ सीता की पावन भूमि
माँ गंगा की निर्मल धार यहाँ
जिसे सिकंदर भी न हरा सका
मगध जैसे साम्राज्य यहाँ
हाँ ये वही बिहार है
जहाँ महावीर का जन्मभूमि
बुद्ध को मिला ज्ञान यहाँ
जहाँ चाणक्या की नीतियाँ
चंद्रगुप्त जैसे सम्राट यहाँ
हाँ ये वही बिहार है ।
अखंड भारत की सपना को
चाणक्या ने किये सकार यहाँ
अस्त्र को जिसने त्याग वो
देव नाम प्रिय अशोक यहाँ
हाँ ये वही बिहार है
जहाँ प्राचीन गणतंत्र राज्य
लिच्छवी जैसा गणराज्य यहाँ
जहाँ आर्यभट ने शून्य दिए
सुश्रुत आयुर्वेदाचार्य यहाँ
हाँ ये वही बिहार हैं
जहाँ बाल्मीकी ने लिखे रामायण
दानवीर कर्ण का अंग देश यहाँ
जहाँ नालंदा और विक्रमशिला से
दुनियाँ ने शिक्षा आकर लिया यहाँ
हाँ ये वही बिहार है ।
जहाँ गुरुगोविंद ने जन्म लिए
कितना पावन धरती यहाँ
जहाँ दिनकर की कविताएँ
रेणु जैसे साहित्यकार यहाँ
हाँ ये वही बिहार है ।
जहाँ कुँवर सिंह जैसे देशप्रेमी
गांधी ने किये हूँकार यहाँ
जहाँ खुदीराम जैसे बालक है
JP का आंदोलन यहाँ
हाँ ये वही बिहार है ।
जहाँ बिस्मिल्ला के शहनाई
शारदा, उदित के गीत यहाँ
जहाँ राजेंद्र जैसे सज्जन है
गंगा, कोसी बहती नदी यहाँ
हाँ ये वही बिहार है ।
जहाँ दशरथ मांझी के प्रेमगाथा
मिलता पीपल के छाँव यहाँ
जहाँ बहता ज्ञान की धारा है
आनन्द जैसा गणितज्ञ यहाँ
हाँ ये वही बिहार है ।
✍अंकित राज
Rubi Kumari
14-Oct-2021 07:11 AM
Nice
Reply
Ramsewak gupta
12-Oct-2021 04:40 PM
वाह वाह क्या बात है सर्वोत्तम है आपकी रचना
Reply
Ankit Raj
12-Oct-2021 04:56 PM
शुक्रिया जी
Reply
Niraj Pandey
12-Oct-2021 10:03 AM
वाह बहुत खूब👌👌
Reply
Ankit Raj
12-Oct-2021 10:08 AM
शुक्रिया🙏
Reply